तुझे खुद का एक जग बनाना है
![]() |
Source-ltwa |
तोड़कर तुझे दिखाना हे
चल निकलना है इससे, बाहर
तुझे खुद का एक जग बनाना है
बन जा तू ज्वालामुखी
हो जिसमे ज्ञान का लावा
हो जिसमे बंदिशो का सेलाब
तभी संसार को तू जगमगयेगा
अपने परिंदो को एक आस्मां देना है
तुझे खुद का एक जग बनाना है
तुझे खुद का एक जग बनाना है
![]() |
Source - aimmds |
कोहिनूर सी तेरी चमक
जोहरी की क्या तलाश तुझे
संसार है तेरा रंगमंच
कुछ करके यहां दिखाना हे
तुझे खुद का एक जग बनाना है
जोहरी की क्या तलाश तुझे
संसार है तेरा रंगमंच
कुछ करके यहां दिखाना हे
तुझे खुद का एक जग बनाना है
-Abhinav khare
Comments
Post a Comment