अंधविश्वास
कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी PK ,उस पर बहुत बवाल मचाया गया था क्योंकि उसमे दिखाया गया था के लोग किस हद तक अंधविश्वास में डूबे हुए है ।
pravkta.com |
कुछ लोग इन्हे अपनी कमाई का जरिया बनाए हुए है । गौरतलब है कि अन्य धर्म भी अंधविश्वास का शिकार हो गए है, लेकिन अब इसका यह अर्थ तो नही कि हम हमारे जीवन को इनके इशारे पर चलने दे।
jagran.com |
snakes.scientificworld.in |
एक वाकये को आप से साझा करते हुए हँसी छुट रही है कि बनारस में घाट पर कुछ साधु, लोगो को बेवकूफ बनाते है आप यकीन मानिए वे साधु लोगो के स्वर्ग नरक के टिकट बनाते है , वो भी मोटी रकम दक्षिणा मे लेकर और आपके अगले पिछले जन्मो का विवरण करते है ।
kumar651.blogspot.com |
विज्ञान अपनी भूमिका अदा करता रहा है और वह आगे भी हमे राह दिखाता रहेगा । ईश्वर का अस्तित्व है या नही इस बात का जवाब कोई भी व्यक्ति नही दे पाएगा लेकिन इन खोखले अंधविश्वासों को कितनी ही बार झुठलाया जा चुका है ।
जब तक हम लोग बेवकूफ बनते रहेगें लोग इन कामों को अंजाम दिया करेंगे, हमारे आस-पास की जिंदगी मे बहुत से होव्वे है इनको मानना आपकी समझदारी है या गलती यह आपकी सोच और जीवनशैली पर निर्भर करता है ।
.....कमलेश.....
जब तक हम लोग बेवकूफ बनते रहेगें लोग इन कामों को अंजाम दिया करेंगे, हमारे आस-पास की जिंदगी मे बहुत से होव्वे है इनको मानना आपकी समझदारी है या गलती यह आपकी सोच और जीवनशैली पर निर्भर करता है ।
.....कमलेश.....
Comments
Post a Comment